"आर्शीवाद इंश्योरेंस एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंश्योरेंस के क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से निरंतर प्रगति के साथ संचालित हो रहा है। काफी बड़ी संख्या में हमारे सम्माननीय ग्राहको का निंरतर जुडाव एवं उनके माध्यम से सतत नये ग्राहकों का आगमन ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमारी सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते है। हमारी सेवाओं का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
पॉलिसी विकय एवं सुझाव : जनरल इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, मेडिक्लेम एवं म्युचअल फण्ड के कोई भी प्लान के बिक्री या सुझाव के समय कस्टमर के जरूरत को ध्यान में रखकर सबसे बेहतर प्लान प्रस्तुत किया जाता है। सभी कपनीयों के प्रीमियम, पॉलिसी, कवरेज एवं सेवाओं का गहन अध्ययन करके सबसे उपयोगी एवं लाभदायक विकल्प का सुझाव दिया जाता है।
तकनीकी प्रबंधन पॉलिसी : विक्रय पूर्व एवं पश्चात् भी सम्बंधित कम्पनियों एवं IRDA/SEBI के नियमों का पालन कर क्लेम किसी भी प्रकार के क्लेम के लिए हमारा एक्सपर्ट टीम कार्यरत है सुझाव सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु हुए कार्य संचालन किया जाता है। ताकि भविष्य में ग्राहकों को कोई परेशानी या जुकसान न हो।
क्लेम : किसी भी प्रकार के क्लेम के लिए हमारा एक्सपर्ट टीम कार्यरत हैं| सुझाव, सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु तत्पर सेवायें उपलब्ध है। क्लेम रजिस्ट्रेशन से लेकर दावा भुगतान तक हमारा क्लेम टीम सकिय भूमिका निभाते है। क्लेम के लिए एक्सपर्ट एवं विधिक सलाहकार की भी व्यवस्था है।
एक्सपर्ट एडवाइस : बीमारी मृत्यु या किसी भी प्रकार के दुर्घटना के कारण होने वाली आर्थिक क्षति से बचाव के लिए इंश्योरेंस ही एक मात्र साधन है, इसलिए जरूरी है कि कोई भी पॉलिसी किसी जानकार के सलाह से ही लिया जाना चाहिए अन्यथा अपेक्षित लाभ नहीं मिलता या हानि भी हो सकती है। अधिकांश देखा गया है कि लोग केवल सम्बन्ध रिश्तेदारी या अधिक पीछे लगने के कारण ही ऐसे लोगों से पॉलिसी ले लेते है,जिन्हें इंश्योरेंस का कोई ज्ञान नही होता। ऐसी स्थिति में अपेक्षित लाभ से वंचित रह जाते है।
विशेषः (A) किसी भी प्रकार के पॉलिसी लेने से पहले हमारा एक्सपर्ट एडवाइस अवश्य ले,सबसे लाभदायक एवं उपयोगी पॉलिसी का सुझाव दिया जाता है। सुझाव के बाद पॉलिसी, हमसे ही लेने की कोई बाध्यता नहीं है।
(B) आपके द्वारा पहले से लिया गया पॉलिसी उपयुक्त, उपयोगी एवं लाभदायक है या नही, निश्चित करने के लिए हमारा एक्सपर्ट सलाह अवश्य ले,नुकसान से बचे । इंश्योरेंस सम्बंधित समस्त सेवाओं का उपयोग और अधिक सुविधा जनक बनाने के लिए हमारा मोबाइल एप BIMA BACHAT
EXPERT Google Play में उपलब्ध है। अब इंश्योरेंस सम्बंधित समस्त जानकारी, समाधान एवं सेवायें आपके हाथ में हैं|
Finance is a field that deals with the study of investments. It includes the dynamics of assets and liabilities over time under conditions of different degrees of uncertainties and risks.
In general, to invest is to allocate money in the expectation of some benefit in the future – for example, in factories for manufacturing, in product development, and in research and development.
Insurance is a contract, represented by a policy, in which an individual or entity receives financial protection or reimbursement against losses from an insurance company.
A mutual fund is a professionally managed investment fund that pools money from many investors to purchase securities. These investors may be retail or institutional in nature.